Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन।

टोंक, 25 जनवरी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं ईआरओ टोंक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम, टोंक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोग द्वारा लॉन्च ’’मैं भारत हूँ’’ गीत के साथ की गई। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम’’ का बैज लगाकर अधिकारियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देशलदान ने समारोह मेें उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। समारोह में नव मतदाताओं को माला पहनाकर ई-ईपिक प्रदान किये गये।

आयोग द्वारा मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध लेखन, कविता लेखन एवं पोस्टर में प्रथम प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला एवं विधानसभा स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 21 बीएलओ, 5 पर्यवेक्षकों एवं 6 निर्वाचन संबंधी कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये जा रहे नवाचारों व प्रयासों तथा मतदान के महत्त्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में ईआरओ (एसडीएम) गिरधर, सहायक कलक्टर टोंक (एईआरओ) नेहा मिश्रा, तहसीलदार (एईआरओ) टोंक रामधन गुर्जर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय एवं ईआरओ कार्यालय टोंक के कार्मिक उपस्थित रहें एवं मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक विमल जैन द्वारा किया गया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …