Breaking News

पालिका क्षेत्र में निःशुल्क गैस चूल्हों का किया जाएगा वितरण- आशा नामा

पालिका क्षेत्र में निःशुल्क गैस चूल्हों का किया जाएगा वितरण- आशा नामा

मालपुरा (टोंक) –

नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड धारियों को निःशुल्क गैस के चूल्हों का वितरण कल 25 जनवरी बुधवार से 2 फरवरी 2023 तक वार्डवार किया जावेगा। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने बताया कि पालिका क्षेत्र में निवासरत बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड धारियों को निःशुल्क गैस के चूल्हों का वितरण कल बुधवार को वार्ड नं. 1 से 4 में सिन्धी धर्मशाला मालपुरा में दिनांक 26 जनवरी को वार्ड नं. 5 से 8 में राजकीय उच्च बालिका विद्यालय वार्ड नं. 5 गादरिया रोड मालपुरा में, दिनांक 27 जनवरी को वार्ड नं. 9 से 12 में पंचायती धर्मशाला मालपुरा में, दिनांक 28 जनवरी को वार्ड नं. 13 से 16 में तथा दिनांक 29 जनवरी को वार्ड नं. 17 से 20 में कार्यालय नगरपालिका मालपुरा में दिनांक 30 जनवरी को वार्ड नं. 21 से 24 में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय आयुर्वेदिक औषधालय के पास मालपुरा में

दिनांक 31 जनवरी को वार्ड नं. 25 से 28 में सामुदायिक भवन पुरानी तहसील मालपुरा में, दिनांक 01 फरवरी को वार्ड नं. 29 से 33 में हनुमान जी की बगीची आदर्श नगर मालपुरा में दिनांक 2 फरवरी को वार्ड नं 34 से 35 में कार्यालय नगरपालिका मालपुरा में किया जावेगा निःशुल्क गैस का चूल्हा प्राप्त करने के लिये बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड धारियों को अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड लाना होगा।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …