Breaking News

मालपुरा विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह।

मालपुरा विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह।
मालपुरा (टोंक) –
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में आज 21 जनवरी शनिवार को वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में केंद्रीय भेड़ व अनुसंधान केंद्र अविकानगर निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर, एसडीएम रामकुमार वर्मा, मालपुरा नगर पालिका चेयरमैन आशा महावीर नामा, अति पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इशहाक नकवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा,पूर्व प्रधानाचार्य गोपीलाल बैरवा रहे।
इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत सम्मान के साथ संस्था प्रधान गिरधर सिंह ने शाला का प्रतिवेदन और उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा। छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में प्रतिभावान छात्रों व उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
एसडीएम रामकुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को पढ़ने, मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पालिकाध्यक्षा आशा महावीर नामा ,रामदेव बैरवा और इशहाक नकवी ने भी छात्रों को संबोधित कर जीवन में एक नया मुकाम हासिल करने को लेकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
सचिव डॉ. राजकुमार वर्मा,व्याख्याता दीपक गुप्ता,जगदीश गुर्जर,जयसिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मंच का ओजस्वी संचालन व्याख्याता गिरधर शर्मा ने किया।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …