Breaking News

मानव मित्र मण्डल संस्थान ने कम्बल व स्वेटर किए वितरित।

मानव मित्र मण्डल संस्थान ने कम्बल व स्वेटर किए वितरित।
मालपुरा (टोंक) –
आज 21 जनवरी शनिवार को मालपुरा उपखण्ड के देवल ग्राम पंचायत के भीलों की ढाणी में मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवल के आदिवासी जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर व उनके अभिभावकों को कम्बल वितरित किए गए। कम्बल व स्वेटर पाकर बच्चों के मुख पर मुस्कान आ गई। प्रधानाध्यापक एजाज़ मोहम्मद ने संस्थान के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है।
उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल अनुकरणीय है। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नोरत मल वर्मा ने आदिवासी छात्र छात्राओं को वीर बालिका कालीबाई भील व भील बालक एकलव्य की कहानी सुनाते हुए बच्चों को पढने के लिए प्रेरित किया। और उनके माता-पिता को बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने व शिक्षा के प्रति जागरूक किया। संस्थान सचिव संजय कुमार पाराशर ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भील समाज के लिए चलाई जा रा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ठंड को देखते हुए संस्थान ने जरूरतमंदों के बीच 20 कंबल एवं 20 स्वेटर का वितरण किया है।
उन्होंने कहा कि संस्थान सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में हमेशा अग्रणी रहता है। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष नोरत मल वर्मा,सचिव संजय कुमार पाराशर,वार्ड पंच भीमाराव भील, समाजसेवी कैलाश चौधरी,शंकर चौधरी चतरपुरा,चित्रकार रमाकांत शर्मा सहित आदिवासी समुदाय के छात्र – छात्राएं सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …