Breaking News

जनआधार कार्ड में संशोधन की सुनवाई 24 एवं 25 जनवरी को

जनआधार कार्ड में संशोधन की सुनवाई 24 एवं 25 जनवरी को

टोंक, 19 जनवरी।

जनआधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, लिंग, परिवार की श्रेणी तथा जाति में एक बार से अधिक परिवर्तन के लिये जिन लाभार्थियो ने 18 जनवरी 2023 तक ई-मित्र से जनआधार में संशोधन के लिए अपील दर्ज करवाई है, उनकी अपील की सुनवाई आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कलेक्ट्रेट परिसर टोंक में 24 एवं 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे की जायेगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अशोक बंशीवाल ने बताया कि जिन लाभार्थी ने जनआधार में संशोधन के लिए अपील दर्ज करवाई है, वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …