पेयजल टंकियों की नियमित सफाई करें- जिला कलेक्टर
टोंक, 18 जनवरी।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई, संपर्क पोर्टल मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन, लाइट्स एवं लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करें।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को पेयजल टंकियों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड उनियारा व देवली की ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों के रिपेयर की जानकारी ली। बीसलपुर परियोजना के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 30 ग्राम पंचायतों में सड़क रिपेयर का काम पूरा हो चुका है। शेष 30 ग्राम पंचायतों मंे जनवरी माह के अंत तक कर दिया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा टोंक शहर में बनाई जा रही नवीन सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता को विद्युत पोल शिफ्ंिटग की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर वीरेन्द्र यादव को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में बैंको द्वारा ऋण स्वीकृत करने पर जोर दिया। नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड़ से इंदिरा गांधी रसोई योजना एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में प्रगति की समीक्षा की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र गुर्जर को छात्रवृत्ति की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। राजश्री योजना में चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग समन्वय बनाकर कार्य कर लाभार्थी की पेडिंग तीसरी किस्त का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें।