Breaking News

एक दूसरे की मदद करना ही मानव धर्म है – एएसपी राकेश बैरवा

एक दूसरे की मदद करना ही मानव धर्म है – एएसपी राकेश बैरवा

मालपुरा (टोंक) –
आज 14 जनवरी शनिवार को अम्बेडकर विचार मंच सेवा समिति की ओर से 6 दिसम्बर 2022 से जारी ‘ओढा दो ज़िंदगी- ख़ुशियों का बैंक’ का समापन जरूरतमंद लोगों को 630 ऊनी कम्बल वितरित कर किया गया। इस अभियान के तहत समिति ने पिछले एक माह में 350 नयें ऊनी वस्त्र व 1630 कम्बल मालपुरा में अलग अलग क्षेत्रों में वितरित किये है। समापन कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ बी.आर. अम्बेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अभियान के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मालपुरा-टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, अध्यक्षता एएसपी राकेश कुमार बैरवा, विशिष्ट अथिति मालपुरा नगरपालिका चेयरमैन आशा नामा, प्रधान सकराम चौपड़ा, ज़िला परिषद सदस्य छोगा लाल गुर्जर सहित नरेंद्र जैन, महावीर नामा , त्रिलोक जैन, भँवर बैरवा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।समिति की ओर से अध्यक्ष पूजा लोदी के साथ ही डॉ. ललिता बैरवा, डॉ.श्याम सुंदर बैरवा, रामजीलाल बैरवा, गीता वालिया, प्रवीण वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, रामनारायण वर्मा, महावीर बड़गुर्ज़र, धनराज वाल्मीकि व रजनीश वर्मा उपस्थित रहे।

सभी अतिथिओ ने अपने संबोधन में अंबेडकर विचार मंच सेवा समिति के द्वारा निरंतर मानव सेवा के लिये किये जा रहे कार्यों के भरपूर प्रशंसा की। एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सब एक दूसरे के पूरक हैं। एक दूसरे की मदद करना ही मानव धर्म है। सभी लोगों को दूसरों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही अध्यक्ष पूजा लोदी के प्रयासों की सराहना कर उन्हें धन्यवाद दिया। अंत में अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम की पूरे क्षेत्र में भरपूर प्रशंसा की जा रही है।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …