Breaking News

आमजन अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं।

आमजन अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं।
टोंक, 10 जनवरी।

जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलएएमसी) की बैठक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में यूआईडीआई नई दिल्ली द्वारा नामित प्रतिनिधि राज्य परियोजना प्रबंधक मोनिस खान ने बताया कि यूआईडीआई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व के बने हुए है तथा इन वर्षों के दौरान कभी अपडेट नहीं करवाया है, उनको अपने आधार कार्ड में पते एवं पहचान का प्रमाण अपडेट करवाना आवश्यक है। खान ने बताया कि आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बैंक, पोस्ट ऑफिस, शिक्षा विभाग, सीएससी इत्यादि के आधार केंद्रों की समीक्षा की गई एवं गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित दरों पर आधार नामांकन, अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किये गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, डीओआइटी के एसीपी संदीप कुमार, एलडीएम विरेन्द्र कुमार, सीडीईओ कैलाश चंद कोली, आईसीडीएस के उपनिदेशक बंटी बालोटिया, फरहान खान मौजूद रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …