Breaking News

इक्कीस हजार रूपए का दिया आर्थिक सहयोग।

इक्कीस हजार रूपए का दिया आर्थिक सहयोग।

लाम्बाहरीसिंह (टोंक) –

कस्बे स्थित श्री श्याम सेवा समिति लाम्बाहरिसिंह ने सेवा कार्यों हेतु मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान को इक्कीस हजार रूपए का आर्थिक सहयोग किया। समीति के पाबूदान कविया व आकाश अग्रवाल ने संस्थान के संस्थापक नोरत मल वर्मा, सचिव संजय कुमार पाराशर व कोषाध्यक्ष राजेंद्र बैरवा को गरीब, अनाथ, दिव्यांग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इक्कीस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया। गौरतलब है कि मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा क्षेत्र में सेवा कार्यों के लिए विशेष पहचान बना रहा है। संस्थान सदस्यों ने श्री श्याम सेवा समिति का आभार जताया। इस दौरान वार्ड पंच सिताराम बैरवा, नंदकिशोर जांगिड़ वह अन्य उपस्थित रहे।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …