Chief Editor
जरूरतमंदों को भोजन परोस कर नववर्ष 23 का अभिनंदन करेगा रोटरी ग्रीन परिवार।
मालपुरा (टोंक)-
रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा प्रदेश में “कोई भूखा ना सोये” की संकल्पना को साकार करने हेतु इंदिरा रसोई (न्यायालय परिसर) मालपुरा में कल 01 जनवरी 2023 से पूरे वर्ष के विशेष दिवसों पर कुल 2023 लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन क्लब द्वारा परोसा जायेगा। क्लब अध्यक्ष रोटे. भागचंद जैन ने बताया कि इस सेवा कार्य के अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर जोड़ा जाएगा।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News