Breaking News

दारू छोड़ो, दूध से नाता जोड़ो अभियान आज।

दारू छोड़ो, दूध से नाता जोड़ो अभियान आज।

मालपुरा (टोंक)-

दारू छोड़ो, दूध से नाता जोड़ो अभियान आज । रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा अलविदा 2022 के अवसर पर दारू छोड़ो, दूध से नाता जोड़ो अभियान की शुरुआत के तहत आज 31 दिसंबर 2022 को सांयः 7 बजे गांधी पार्क मालपुरा पर आम लोगो को दूध पिलाकर नव वर्ष का अभिनंदन व्यसन मुक्ति से करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …