महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर-एएसपी बैरवा
मालपुरा (टोंक)-
टोंक जिले के मालपुरा तहसील में मालपुरा प्रीमियर लीग के तत्वाधान में चल रही प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज महिलाओं व बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढाने को लेकर मालपुरा प्रीमियर लीग व राजस्थान पुलिस अजमेर रेंज के संयुक्त तत्वावधान में आवाज दो कार्यक्रम के तहत बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्रिकेट मैच का शुभारंभ एडिशनल एसपी राकेश कुमार बैरवा, नगर पालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा, जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता हंसा चौधरी, अम्बेडकर विचार मंच अध्यक्ष पूजा लोदी व पूर्व सैनिक कल्याण संस्थान अध्यक्ष कैप्टन सूरजमल गुर्जर के द्वारा किया गया। मालपुरा प्रीमियर लीग के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।
कोमल पैराडाइज व न्यू तिरंगा डिफेंस एकेडमिक टीम की बालिकाओं के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में कोमल पैराडाइज टीम विजेता रही। विजेता टीम व उपविजेता टीम को पालिकाध्यक्षा आशा नामा,कनिष्ठ अभियंता हंसा चौधरी व एडिशनल एसपी राकेश कुमार बैरवा की ओर से मेडल पहनाकर पारितोषिक प्रदान किए गए। पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान मालपुरा की ओर से सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान एएसपी बैरवा ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओ व बालिकाओं को खेल के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में भाग लेकर देश,राज्य,शहर के साथ साथ अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए। साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। राजस्थान पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा ततपर है।
पालिकाध्यक्षा नामा ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नही है। महिलाएं आज पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कनिष्ठ अभियंता हंसा चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज कमजोर नहीं है। महिलाएं आज सशक्त होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रही है।
आज महिलाएं देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है। इस दौरान मालपुरा प्रीमियर लीग के सभी सदस्य, पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान के पूर्व फौजी श्रीराम चौधरी, अब्दुल रउफ, रामलाल फौजी व राकेश शर्मा, महावीर नामा,लोकेश लोदी,ओमजी गुर्जर, मुकेश शर्मा,कमल सैनी, भँवर सैनी,गणेश चौधरी,अमित शर्मा सहित सैंकड़ो दर्शक उपस्थित रहे।
मालपुरा शहर के जाने माने मंच संचालक रमाकान्त पाठक ने अपने अनोखे अंदाज से मंच संचालन कर सभी अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया।