अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा- आशा नामा
मालपुरा (टोंक)-
आज 29 दिसम्बर गुरुवार को नगरपालिका मालपुरा ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शहर में हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाया। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। वही पालिकाध्यक्षा नामा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कल इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत पालिका जेईएन और रोजगार सहायक के निर्देश व उनकी उपस्थिति में वीर सावरकर सर्किल से सरकारी अस्पताल रोड़ की ओर साफ सफाई करने व बबूल काटने का कार्य किया जा रहा था।
जब इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में कार्यरत श्रमिक मनीष पारीक के मकान के पास पहुंचे तो तभी मनीष पारीक ने एक महिला श्रमिक सुशीला बैरवा को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे महिला श्रमिक को हाथ व पीठ पर चोटे आई। वहीं पास में खड़े रोजगार सहायक तो कुल्हाड़ी के वार से बाल बाल बच गए। साथ ही महिला श्रमिक के साथ अभद्रता भी की गई।
जब मेरे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मोके पर मालपुरा थानाधिकारी मय जाप्ते के पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वही महिला श्रमिक सुशीला बैरवा, जेईएन नगर पालिका और सहायक रोजगार की ओर से मनीष पारीक के खिलाफ मालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं घटना को लेकर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में कार्यरत श्रमिको में भारी आक्रोश व्याप्त है।