Breaking News

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में “हिंदी में मसौदा लेखन” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन। 

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में “हिंदी में मसौदा लेखन” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन। 

अविकानगर –

केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में आज दिनांक 19.12.2022 को हिंदी में मसौदा लेखन” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आई बी कुमार द्वारा संस्थान के अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए हिंदी मसौदा एवं टिप्पण 14 लेखन” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने मसौदा एवं टिप्पण लेखन सरकारी काम-काज में किस प्रकार किया जाता है को एक विजुअल प्रजेंटेशन के द्वारा बताया। कार्यशाला में मसौदा तैयार करते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए के बारे में बताया गया कार्यालयीन पत्राचार में स्मरण पत्र, पावती. अंतरिम उत्तर पृष्ठांकन, कार्यालय ज्ञापन अर्द्ध-सरकारी पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, संकल्प परिपत्र, प्रेस विज्ञप्ति एवं प्रेस टिप्पणी में अंतर विज्ञापन और निविदा आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यशाला में संस्थान के लगभग 60 से अधिक अधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई। साथ ही संस्थान के बाहरी तीनों उप केन्द्र गडसा, बीकानेर एवं मन्नवनूर के अधिकारियों / कर्मचारियों ने अपनी प्रस्तुति वीडियों कान्फ्रेंस के जरिये दी। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये निदेशक महोदय ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के प्रजेंटेशन की प्रशंषा करते हुये कहा कि इस प्रकार की हिंदी कार्यशालाएं विभिन्न कार्यालयीन विषयों पर निरंतर हर तिमाही में करते रहना चाहिए जिससे राजभाषा के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार निर्धारित लक्ष्यानुसार कार्यशालाएं आयोजित की जा सके। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का जे० पी० मीना प्रभारी राजभाषा द्वारा धन्यवाद किया गया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …