डॉ. मनु शर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा का भाषा सम्मान पुरस्कार।
टोंक, 16 दिसंबर।
बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में टोंक में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की सातवीं छमाही बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय में राजभाषा (कार्यान्वयन) विभाग के उपनिदेशक कुमार पाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया। अध्यक्ष ने सदस्य कार्यालयों की छमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और अपने मार्गदर्शी वक्तव्य में मातृभाषा के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन तथा अपना कार्य हिन्दी में करने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा का वर्ष 2022-23 का भाषा सम्मान पुरस्कार टोंक के राजकीय पीजी महाविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मनु शर्मा को प्रदान किया गया। बैठक में स्थानीय साहित्यकार मनु शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के उपक्षेत्रीय प्रमुख मोअज्ज्म मसूद, बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय से मुख्य राजभाषा प्रबंधक सोमेन्द्र यादव, समिति के अध्यक्ष एवं एलडीएम वीरेन्द्र यादव, सदस्य सचिव ज्योति अग्रवाल एवं सभी सदस्यों के कार्यपालक और राजभाषा प्रभारी उपस्थित रहे।