Breaking News

जिला कलेक्टर ने मंडावर में सार्वजनिक नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने मंडावर में सार्वजनिक नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।

टोंक, 16 दिसंबर।

टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने ग्राम पंचायत मण्डावर में मनरेगा योजना के तहत चल रहे सार्वजनिक नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा स्थल पर तकनीकी कार्मिकों को श्रमिकों को निर्धारित कार्य आवंटन और समूह में श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए।

साथ ही जॉब कार्ड अपग्रेडेशन तथा एनएमएमएस द्वारा नियमित हाजिरी किये जाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मंडावर में मनरेगा योजना के तहत अपूर्ण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने मंडावर के ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में लंबित 150 पट्टों को तुरंत वितरित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर के खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने तथा बास्केटबॉल ग्राउंड तैयार करने को लेकर भी निर्देशित किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में साफ-सफाई एवं बाल उद्यान विकसित करने को कहा।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …