घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर 30 सिलेण्डर जब्त।
टोंक, 15 दिसंबर।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव निर्देश पर गुरूवार को घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग करने को लेकर प्रवर्तन जांच दल ने तहसील देवली में कार्रवाई की। देवली के एजेंसी एरिया, निवासी मोहनसिंह हाड़ा, के यहां घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में रिफलिंग करने व अवैध रूप से भण्डारण पाये जाने पर मौके पर उपलब्ध 30 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 मोटर पाईप सहित रेगूलेटर जब्त किये गए। जब्त सिलेण्डरों को मोहन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स देवली के सुपूर्द किये गये है एवं सिलेंडरों का अवैध रूप से प्रयोग करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 6 ए के तहत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा कहीं पर भी घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक कार्यो में नहीं होने दिया जाएगा तथा घरेलू गैस सिलेंडरों अन्य व्यवसायिक कार्यो में उपयोग करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कि जावेगी।