Breaking News

सकल जैन समाज की बैठक हुई आयोजित, कल सौंपा जाएगा ज्ञापन।

सकल जैन समाज की बैठक हुई आयोजित, कल सौंपा जाएगा ज्ञापन।

मालपुरा (टोंक)-


आज दिनांक 15 दिसंबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे श्री अग्रवाल जैन मंदिर गांधी पार्क मालपुरा पर सकल जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं की एक मीटिंग का आयोजन हुआ । जिसमें कल 16 दिसंबर को शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर को वन्यजीव अभयारण्य में झारखंड सरकार द्वारा शामिल किए जाने के विरोध में दिए जाने वाले ज्ञापन पर चर्चा हुई।

सकल जैन समाज द्वारा कल प्रातः 10:00 बजे आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर माणक चौक आजाद चौक खवास जी का कटला गांधी पार्क सुभाष सर्किल व्यास सर्किल होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी मालपुरा को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में विभिन्न महिला मंडलों के प्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियो के साथ-साथ दिगंबर जैन सरावगी समाज के महामंत्री प्रकाश चंद पाटनी , अग्रवाल समाज के महामंत्री विमल चंद जैन डेठानी वाले, ओसवाल जैन समाज के युवा अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी , चंपालाल सुराशाही एवं  कृष्ण कांत जैन एडवोकेट उपस्थित रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …