Breaking News

राजकीय महाविद्यालय टोंक के रसायन विज्ञान विभाग में सेमिनार का आयोजन।

राजकीय महाविद्यालय टोंक के रसायन विज्ञान विभाग में सेमिनार का आयोजन।

टोंक, 9 दिसंबर।

राजकीय महाविद्यालय टोंक में 9 दिसंबर को रसायन विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध सेमेस्टर का सेमिनार आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ. बीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सेमिनार के उद्देश्य की जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को बिना हिचकिचाए सेमिनार देने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार प्रभारी डॉ. श्याम सोनी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने सिलेबस में से एक टॉपिक चुनकर उसका पीपीटी बनाकर प्रेजेंटेशन देना होता है उसी के आधार पर उनके अंक आगे भेजे जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रणजीत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि सेमिनार देने से मंच पर बोलने की झिझक दूर होती है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में डॉ. एसपी सिंह, डॉ. दीपा सक्सेना, डॉ. अजय कुमार मीणा व डॉ. सोनलता बड़गोत्या आदि उपस्थित रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …