Breaking News

उद्योग लगाने के लिए खादी बोर्ड द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित।

उद्योग लगाने के लिए खादी बोर्ड द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित।

टोंक, 9 दिसंबर।

खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विनिर्माण उद्योग लगाने के लिए 50 लाख एवं सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रुपये की राशि का ऋण दिया जाता हैं।

संभाग अधिकारी (खादी) राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक उद्यमी नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार उद्यमी अपना आवेदन वेबसाइट ूूूणअपबण्वतहण्पद अथवा पीएमईजीपी मोबाइल एप के माध्यम से केवीआईबी एजेंसी का चयन कर पीएमईजीपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं मकान के स्वामित्व संबंधी जानकारी, जीएसटी नंबर या शॉप एक्ट आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। योजना के तहत प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय हैं।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …