पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक।
टोंक, 9 दिसंबर।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर 2022 तक कराना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि माह नवम्बर व दिसम्बर में समस्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 16 हजार 449 पेंशनर्स है। जिनमे से अब तक 97 हजार 842 पेंशनर्स द्वारा ही अपना सत्यापन कराया हैं। 1 लाख 18 हजार 607 पेंशनर्स ने अपना भौतिक सत्यापन नहीं कराया हैं। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स को माह दिसम्बर 2022 के पश्चात पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
ऐसे कराए पेंशन सत्यापन
पेंशनर्स अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायो मेट्रिक मशीन के माध्यम से अपने अंगुली की छाप के द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करा सकते है। यदि किसी पेंशनर्स की अंगुली की छाप सही नहीं आने या किसी अन्य कारण से सत्यापन नहीं हो रहा है तो भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों प्रक्रियाओं से भी सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर्स उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी अन्य सूचनाओं के आधार पर भौतिक सत्यापन करा सकते है।