पट्टा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है -पालिकाध्यक्षा आशा नामा
मालपुरा (टोंक) 07 दिसम्बर 2022
आज बुधवार को नगर पालिका मालपुरा द्वारा आमजन को राहत प्रदान करते हुए 251 पट्टों का वितरण किया गया। पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। पालिकाध्यक्षा आशा नामा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा आम जनता को राहत प्रदान करने हेतु जारी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज 07 दिसम्बर बुधवार को कार्यालय नगरपालिका मालपुरा में पटटा वितरण किया गया। नगर पालिका द्वारा एक साथ 251 पटटो का वितरण किया गया। जिसमें राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 69-क. स्टेट ग्रान्ट एक्ट, कृषि भूमि रूपान्तरण इत्यादि के पट्टों का वितरण किया। गया। अभियान के दौरान नगरपालिका मालपुरा द्वारा अब तक कृषि भूमि रूपान्तरण के 492 पटटे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 473 पटटे, निकास न्यास प्राधिकरण की स्वयं की योजना के 127 पटटे, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 69-क के 190 पटटे, पूर्व में जारी पटटों के समर्पण के पश्चात पुनः पटटे के 5 पटटे कुल 1287 पटटे जारी किये जा चुके है। पटटा वितरण करते समय आशा नामा अध्यक्ष नगरपालिका मालपुरा द्वारा पटटाधारको को कहा कि पटटा एक बहूत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इससे सम्पत्ति की कीमत बढ़ती है। सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के आयोजन से मालपुरा शहरवासी बहुत खुश नजर आ रहे है। पटटाधारको द्वारा पटटा पाकर पालिकाध्यक्ष नामा का आभार व्यक्त किया गया।