Breaking News

संविधान निर्माता बी आर आम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धाजंलि।

संविधान निर्माता बी आर आम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धाजंलि।

मालपुरा (टोंक) –

डॉ अंबेडकर जयन्ती समारोह सयुंक्त समिती मालपुरा के तत्वाधान में आज बैरवा धर्मशाला मालपुरा में भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रध्दांजलि सभा रखी गई। जिसमें
अम्बेडकर साहब को श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

और बाबा साहेब आम्बेडकर के विचारो पर सभी समाज को शिक्षित बनो, संगठित रहो,संघर्ष करो वाली नीति पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। बाबा साहेब आम्बेडकर की जीवनी व विचारो पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा,डॉ एस.एस. बैरवा, डॉ ललिता बैरवा,डॉ नासिर, बहुजन समाज पार्टी जिला युनिट टोंक के लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला प्रभारी कुशाल दास सिन्धी, जिला महासचिव भागचन्द बैरवा, रामजीलाल बैरवा, पूर्वअध्यक्ष नारायण बैरवा,

अमित अम्बेडकर, डी आर किशन बैरवा, बी ई ई ओ गोपीलाल ,श्योजी बैरवा,बाबु लाल, उमा शंकर,रामलाल फोजी, भंवर लाल बैरवा,शशि पाल,नोरत, अमित,रामनारायण,शिवराज, मुकेश मासलपुरिया, लादुलाल आँटोली, श्रवण लाल,ओमप्रकाश प्रकाश, नरेश, गिरधारी सहित समिती के अध्यक्ष कैलाश बैरवा सहित कई अन्य बहुजन समाज के लोग उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रख कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी गई।

Check Also

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor 03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन …