अंबेडकर विचार मंच मालपुरा के द्वारा “ओढा दो ज़िंदगी- ख़ुशियों का बैंक” का हुआ भव्य शुभारंभ।
मालपुरा (टोंक)-
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर विचार मंच मालपुरा के द्वारा जरूरतमंद लोगो को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था नगरपालिका मालपुरा के सहयोग से आज सुभाष सर्किल पर शुरू की गई है।
इसका शुभारंभ अति. पुलिस अधीक्षक, मालपुरा राकेश कुमार बैरवा व पालिकाध्यक्ष आशा नामा व अंबेडकर विचार मंच की अध्यक्ष पूजा लोकेश लोदी के द्वारा की गई। BDO सतपाल कुमावत,प्रधानाचार्य गिरधर सिंह,डॉ. एस. एस. बैरवा, डॉ. ललिता वर्मा,डॉ. अंकित जैन,एडवोकेट गीता वालिया,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी,अरविंद टेलर,चेतन शर्मा, रामजीलाल बैरवा,दिनेश विजय, बाबूलाल नावरिया, रजनीश वर्मा व अन्य गणमान्य नागरिक व पार्षद इस अवसर पर मौजूद रहे। अथितिओ के द्वारा ज़रूरत मंद लोगो को गर्म कपड़े भेठ किये गये।
मंच के संयोजक लोकेश लोदी ने जानकारी दी की काउंटर पर उपयोगी पुस्तकों के पठन पाठन की भी व्यवस्था की गई है।
कोई भी व्यक्ति यंहा से गर्म कपड़े जरूरत के हिसाब से ले जा सकता है साथ ही यहां पर सहयोग कर्ता व दान दाता कपड़े व पुस्तके भेंट कर सकता है।
अंबेडकर विचार मंच, मालपुरा के द्वारा निरंतर सराहनीय सामाजिक कार्य किये जा रहे है जिसकी पूरे क्षेत्रवासीयो के द्वारा भरपूर प्रशंसा हो रही है।