Chief Editor
ओवरलोड वाहन दे रहे हैं हादसे को निमन्त्रण ?
मालपुरा – 
शहर में ओवरलोडिंग वाहन दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण । ओवरलोड वाहनों से पूर्व में भी हो चुके है गम्भीर हादसे । ट्रक स्टेण्ड क्षेत्र में डिवाइडर के बीच मे लगी रोड लाइट का पोल पहले भी एक बार ओवरलोडिंग वाहनों के कारण गिर चुका हैं। अब फिर वो ही पोल वापस गिरने के कगार पर है। मुख्य सड़क पर से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के अड़ जाने के
कारण लाइट का पोल पुनः हो गया है क्षतिग्रस्त ।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News