Chief Editor
लापता निधि को दस्तयाब करने पर आमजन ने की टोंक पुलिस की तारीफ।
मालपुरा (टोंक)-
टोडारायसिंह से 23 नवम्बर को लापता हुई कॉलेज छात्रा निधि जैन को कल शुक्रवार 02 दिसम्बर को बैंगलोर के होसकोटे से टोंक पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत के बाद दस्तयाब कर लिया गया है। लापता निधि जैन को दस्तयाब करने पर मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र की आम जनता द्वारा सोशल मीडिया पर टोंक पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, मालपुरा सीओ सुशील मान और टोडारायसिंह थानाधिकारी दातार सिंह व साइबर सेल के राजेश की जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं छात्रा के साथ सिरोही-देवली निवासी हेमराज प्रजापत नामक युवक भी साथ है। दोनों को आज हवाई मार्ग द्वारा लाया जाएगा। पुलिस पूछताछ के बाद ही सारे घटनाक्रम का पता चल पाएगा कि लापता निधि बेंगलोर कैसे पहुंची?
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News