Breaking News

राजकीय महाविद्यालय टोंक में विश्व एड्स दिवस का आयोजन।

राजकीय महाविद्यालय टोंक में विश्व एड्स दिवस का आयोजन।

टोंक, 1 दिसंबर।

राजकीय महाविद्यालय टोंक में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गुरूवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि एड्स दिवस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाल फीता बांधकर एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रो. सीएल मीणा ने एड्स रोग के कारक, संक्रमण व इसके संबंध में प्रचलित भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स असाध्य रोग है और इससे बचाव ही उपचार है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महावीर सिंह ने एड्स दिवस को मनाने के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सौलत अली खान, डॉ. एस आशा, डॉ. आर एस जगरवाल, डॉ. महेश कुमावत, प्रो.समीर पालीवाल, डॉ. सुषमा पांडेय, प्रो जगजीवन बैरवा, डॉ. कजोड़ लाल बैरवा, डॉ. सोनलता बडगोत्या आदि मौजूद रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …