Chief Editor
टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन।
टोंक, 1 दिसंबर।
राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार गर्ग ने गुरूवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डॉ. शिखा, अकरम खान एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल के साथ जिला क्षय निवारण केंद्र टोंक का निरीक्षण किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि राज्य क्षय रोग अधिकारी ने नवीन भवन का निरीक्षण कर सभी कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं सुनकर समाधान के निर्देश दिए। बीसीएमओ कक्ष मंे समीक्षा बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिवर्ष 1500 क्षय रोग से पीड़ित रोगियों की जांच कर समय पर ईलाज षुरू किया जाए। साथ ही उनका सही समय पर आउटकम चढाया जाए, जिससे मरीजों को निर्धारित समय पर निक्षय पोषण योजना का लाभ मिले।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News