Breaking News

विद्यालय की निर्माणधीन दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला।

विद्यालय की निर्माणधीन दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला।

मालपुरा –

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी कला मालपुरा में निर्माणाधीन कक्ष की दीवार गिरी। टला बड़ा हादसा । सर्व शिक्षा निर्माण योजना के तहत हो रहा था नवीन कक्ष का निर्माण। मेढ़ा हाइट होने के बाद में डीपीसी भरने का कार्य था जारी । चतुर्थ  श्रेणी कर्मचारी भंवर लाल दरोगा बाल बाल बचे। दीवार तो गिर गई लेकिन पीछे कई सवाल छोड़ गई। आखिर दीवार क्यों गिरी? कहीं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे लापरवाही तो नही बरती गई? क्या घटिया निर्माण सामग्री के चलते हुआ हादसा? ग्रामवासियों में चर्चा का विषय बनी गिरी दीवार।

इसी बीच उपखंड अधिकारी मालपुरा रामकुमार वर्मा डूंगरी कला में जनसुनवाई कर रहे थे। जब उपखण्ड अधिकारी को सूचना मिली तो उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई के बीच में स्कूल की गिरी हुई दीवार का निरीक्षण करने चले गए। इस दौरान डूंगरी सरपंच शंकर भड़ाना साथ रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …