Breaking News

कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के खिले चेहरे।

कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के खिले चेहरे।

पचेवर-(मालपुरा,टोंक)

देशवाली मदद फाउंडेशन के सदस्य मोहम्मद हुसैन खिलजी पचेवर ने बताया कि देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राज. की तरफ से आज सर्दी के मौसम को देखते हुए सामाजिक सरोकार के चलते मदद के हाथ बढाते हुए पचेवर क्षेत्र के बेसहारा, बेघर और जरुरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कंबल वितरित किए गए। मदद फाउंडेशन द्वारा प्रदेश स्तर पर अब तक विधवा महिलाओं के रोजगार हेतु सिलाई मशीन देना, गरीब लड़कियों की शादी, कोरोना काल मे रसद सामग्री किट वितरण, शिक्षा के क्षेत्र मे लाईब्रेरी की स्थापना, स्वास्थ्य एवं गरीब बच्चों की पढाई मे, एवं ब्लड डोनेशन आदि सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

संस्थान द्वारा अब तक तीन वर्ष में 66 मदद कर चुकी है, संस्थान लगभग 250 सदस्यों के मासिक 100 रुपये के सहयोग से अब तक तकरीबन बीस लाख रुपये तक की मदद कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी। कम्बल वितरण के दौरान फाउंडेशन के सदस्य मोहम्मद हुसैन खिलजी सलीम राठौड़ एवं नूर मोहम्मद भाटी, सदीक भाटी, बनवारी शर्मा, शरीफ मोहम्मद, शहाबुद्दीन राठौड़, युसुफ खान व मुस्ताक अहमद खिलजी एडवोकेट सलीम भाटी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …