मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, जिला प्रमुख ने लिखा जिला कलेक्टर को पत्र।
टोंक –
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी टोंक द्वारा जिला परिषद सदस्यों के साथ दूरभाष पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया।
जिला प्रमुख सरोज बंसल के द्वारा लिखे पत्र में बताया गया कि जिला परिषद सदस्य नरेश नायक, लवेश मीणा एवं हंसराज मीणा ने मुझे अवगत कराया है कि देवप्राज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक के साथ दूरभाष पर दिनांक 28.11.2022 को सांयकाल लगभग 7.00 बजे राजकीय कार्य के मामले में वार्ता करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसकी रिकॉडिंग भी इनके पास मोजूद है। देवप्राज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य | अधिकारी, टोंक द्वारा जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी के पद पर रहते हुये अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। उक्त कृत्य जन प्रतिनिधियों के प्रति घोर अपमान का घोतक है तथा समस्त जिला परिषद सदस्यों में इस घटना को लेकर बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है। उक्त प्रकरण की शीघ्र जांच करवा कर देवप्राज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये इनका स्थानान्तरण अन्यत्र करने की अभिशंषा राज्य सरकार को करने का कष्ट करें।