Chief Editor
रोटरी क्लब जयपुर विजन के सहयोग से विद्यालय में अध्यनरत 350 बालिकाओं को सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया।
मालपुरा –
रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने आज आदर्श बालिका विद्या मंदिर स्कूल में रोटरी क्लब जयपुर विजन के सहयोग से विद्यालय में अध्यनरत 350 बालिकाओं को सेनेटरी पेड़ का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ आस्था जैन ने बालिकाओं को महावारी के समय बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही जयपुर से आई हुई कामिनी माथुर ने बालिकाओं को अपने स्तर पर आने वाली हर समस्या का सामना करने के गुर सिखाए। इस दौरान डॉ अंकित जैन
रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के अध्यक्ष भाग चंद जैन सचिव अरविंद काबरा अरुण काबरा पवन जैन संगम विमल अग्रवाल सीताराम स्वामी तथा रोटरी क्लब जयपुर विजन के वाई पी सिंह और अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News