Breaking News

अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाई।

अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाई।

टोंक, 24 नवम्बर।

अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नितेश जैन ने बताया कि पोस्ट एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति की तिथि 30 नवम्बर 2022 तक बढ़ा दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के आवेदन करवाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालयों की है लेकिन कई संस्थाओं द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन नहीं भरवाए जा रहे हैं। यदि कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहते है तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …