Breaking News

जिला स्तरीय खेलो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा का लहराया परचम,अब तक 29 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर।

जिला स्तरीय खेलो में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा का लहराया परचम,अब तक 29 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर।

मालपुरा – 10 नवम्बर 2022

जिले भर में इस समय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी है। जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा ने सभी जगह अपनी छाप छोड़ रहा है। लडको के साथ लड़कियों ने भी हर खेल में बाजी मारी है। व्याख्याता एवं विद्यालय क्रीड़ा संयोजक रमेश गियाड़ ने बताया की सॉफ्टबॉल में 17 व 19 वर्षीय वर्ग में बालिकाओं की टीम जिला विनर रही है। सॉफ्टबाल में ही 17वर्षीय बॉयज टीम जिला विनर रही है। बॉल बैडमिंटन में 17व 19वर्ष में बॉयज टीम जिला विनर रही हैं।स्विमिंग 19 वर्ष में भी बॉयज टीम जिले में प्रथम रही है।

रमेश गियाड़ ने बताया की विभिन्न खेलो में कुल 29छात्र छात्राओं का अब तक राज्य स्तर पर चयन हो चुका है,जिनमे सॉफ्टबाल में 6लडके व 9लडकियां,बॉल बैडमिंटन में 3, जूडो, कूड़ो,जिम्नास्टिक के अन्य खिलाड़ी शामिल है। विद्यालय के महावीर यादव,बनवारी गुर्जर,कानाराम जाट, मनोज शर्मा,फरजाना खातून,गिरधर शर्मा,दीपक शर्मा व अन्य शिक्षक पूरी जिम्मेदारी से खिलाडियों के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है।
प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों और राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …