चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए बनी वरदान।
टोंक, 10 नवम्बर 2022
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के अंतर्गत अस्पताल में लोग बिना किसी शुल्क के उपचार का लाभ ले रहे हैं। ऐसे ही रोगी है राकेश, जिन्हे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने राहत प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने बताया कि तहसील निवाई के ग्राम खंडवा निवासी राकेश को कई दिनों से पेट दर्द हो रहा था और पेशाब करने में परेशानी आ रही थी। उसने मेडिकल स्टोर से पेट दर्द की दवाई का सेवन किया लेकिन पेट दर्द से राहत नहीं मिली। अंत में राकेश ने निवाई स्थित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने रोगी की सोनोग्राफी करके बताया की उसकी पेशाब की नली में पथरी हैं। चिकित्सक ने राकेश को बताया की उसका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जाएगा। रोगी को भर्ती कर सम्पुर्ण इलाज निःशुल्क किया गया। उपचार के बाद रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं एवं रोगी के परिजन राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आभार व्यक्त करते हैं।