Breaking News

युवक व युवती को बन्धक बनाकर मारपीट कर जुते चप्पलो की माला पहनाकर प्रताडित कर विडियो वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस थाना लाम्बाहरिसिह की कार्यवाही

युवक व युवती को बन्धक बनाकर मारपीट कर जुते चप्पलो की माला पहनाकर प्रताडित कर विडियो वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

लाम्बाहरीसिंह –

घटना का विवरण-

दिनांक 9.11.2022 को मालपुरा उपखण्ड के लाम्बाहरीसिंह थाना क्षेत्र के भोपालाव जी की ढाणी तन कांटोली में कुछ मोग्या जाति के व्यक्तियों द्वारा युवक एवं युवती को बन्धक बनाकर मारपीट व जुते चप्पलो की माला पहनाकर प्रताडित कर सोशल मिडिया पर विडियो वायरल करने के संबंध में परिवादी कालू मोग्या निवासी मुण्डिया कंला द्वारा थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक पर पेश रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 220 / 2022 धारा 341, 342, 323, 354, 384,500,143 भादस में दर्ज किया गया । उक्त वारदात की गम्भीरता को देखते हुये मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक जिला टोक के आदेशानुसार राकेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा एवं सुशील मान पुलिस उप अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन व मार्गदर्शन में थानाधिकारी भागीरथ सिंह उ0नि0 के निकटतम सुपरविजन में गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपीगण पारस मोग्या, हेमराज मोग्या व शंकर मोग्या को दिनांक 9. 11.2022 को गिरफतार किया गया व कब्जे से एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। जिनको आज दिनांक 10.11.2022 को न्यायालय समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। प्रकरण में परिवादी व पीडिता के बयान धारा 164 जा०फौ0 में करवाने हेतु सम्मन जारी करवाये गये है तथा प्रकरण में अन्य आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु अलग अलग पुलिस टीम गठित कर ईलाका हाजा में भेजी गई है अन्य आरोपीगणों की गिरफतारी शीघ्र ही की जावेगी ।

वारदात का तरीका:

अभियुक्तगणों द्वारा युवक व युवती को बन्धक बनाकर मारपीट कर जुते चप्पलो की माला पहनाकर प्रताडित कर विडियो वायरल करना ।

गिरफ्तार मुल्जिमान –

1. पारस मोग्या पुत्र श्री रामदयाल मोग्या जाति मोग्या (बावरी ) उम्र 25 साल निवासी भोपलाव जी की ढाणी तन कांटोली थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक ।

2. हेमराज मोग्या पुत्र श्री रामदयाल मोग्या जाति मोग्या (बावरी उम्र 19 साल निवासी भोपलाव जी की ढाणी तन कांटोली थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक ।

3. शंकर पुत्र श्री नवरत्न जाति मोग्या (बावरी ) उम्र 23 साल निवासी मदनपुरा की ढाणी तन झिरोता थाना बोराडा जिला अजमेर ।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …