Breaking News

66 वीं जिला स्तरीय कबड्डी 19 वर्ष प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।

66 वीं जिला स्तरीय कबड्डी 19 वर्ष प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ।

राणोली (पीपलू)- रिपोर्ट भगवान गौतम राणोली

शिव शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय रानोली के खेल मैदान मे पूर्व जिला प्रमुख एवं पीसीसी सदस्य रामबिलास चौधरी द्वारा 66 वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कबड्डी 19 वर्ष का उदघाटन किया गया। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा रामप्रसाद मीणा, कठमाना संरपच गणेश लाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य भरत यादव, शारीरिक शिक्षक हजारी लाल, संस्था सचिव डॉ. शिवजी राम यादव ने दीप प्रजव्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रामबिलास चौधरी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल को खेल की भावना से खेले। अनुशासन मे रह कर खेले, जीत व हार सिक्के के दो पहलु होते है। जीत से ज्यादा उत्साहित ना हो और हार से ज्यादा हतोत्साहित ना हो। सयोंजक मांगी लाल गुर्जर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया की कबड्डी 19 वर्ष की 66 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे टोंक जिले की 55 टीमों ने अपना पंजियन करवाया है उदघाटन मैच सुनारा व बरोल के मध्य आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 650 खिलाडी एवं 35 निर्णायक व अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। प्रबन्ध निदेशक कुलदीप यादव ने बताया की सभी टीमों के आवास, खाने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं करवा दी गई है। दो मेदानों पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे विजेता टीम व खिलाडियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण प्रत्र प्रदान कियें जायेगे। सचिव डॉ. शिवजी राम ने बताया की खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है खेल हमे अनुशाषित व स्वस्थ रहने की प्रेरणा प्रदान करते है। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा रामप्रसाद मीणा ने बताया की सभी खेल निष्पक्ष भावना के साथ आयोजित करवाये जायेगे। सभी खिलाडी व टीम प्रभारी निर्णायक मंडल के निर्णय को स्वीकार करेगे। मंच संचालन करते हुए श्योजी राम माली ने खिलाड़ियों को ऊर्जावान बने रहने व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी जगदिश प्रसाद टेलर, प्रधानाचार्य चौगाई हनुमान प्रसाद जाट,रामलाल मीणा, रामप्रसाद शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, छीतरमल जोशी पूर्व, सी आर गोपाल गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …