Chief Editor
नगर परिषद ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।
टोंक –
कल 9 नवम्बर बुधवार को नगर परिषद टोंक द्वारा इंदिरा सर्किल चौराहे से बनवारी जी के मकान तक अवैध रूप से रखी हुई बंद केबिनों को जब्त किया गया तथा अवैध अतिक्रमण कर बनाएं गये चबूतरों को तोड़ा गया। साथ ही थडियों को रास्ते से हटाया गया तथा डेयरी बूथ को सड़क के पीछे की ओर शिफ्ट किया। नगर परिषद टोंक द्वारा 28 केबिनो को जप्त किया जाकर 11 व्यक्तियों के चालान काटे गये जिनसे 12 हजार 100 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड़ ने बताया कि गुरूवार को बस स्टेण्ड टांेक से बमोर रोड तक एवं किदवाई पार्क के आस पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा अवैध बंद केबिने रखी हुई है या अतिक्रमण किया हुआ है वह अपने स्तर पर हटा लेवें।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News