जिला कलेक्टर ने स्टिकर का किया शुभारंभ,
स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम।
टोंक, 09 नवम्बर 2022
भारत स्काउट गाइड की स्थापना पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं जिला परिषद के सीईओ देशलदान ने कल 08 नवम्बर को स्काउट गाइड स्टीकर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन, सेवा भावना से कार्य करते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया, स्काउट गाइड के सीओ गिरिराज प्रसाद गर्ग, सचिव बनवारी लाल बैरवा, ट्रेनिंग काउंसलर ओम प्रकाश वर्मा ने स्काउट गाइड के संगठन में बालक-बालिकाओं की उत्तरोत्तर प्रगति के बारे में जानकारी दी। स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त कैलाश चन्द्र वर्मा ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में भाग लेने वाले स्काउट गाइड का निवाई में 9 नवंबर से आयोजित जिला स्तरीय तैयारी शिविर के बारे में बताया। स्थानीय संघ स्तर पर स्काउट गाइड ने वृक्षारोपण, मार्च पास्ट, सामुदायिक सेवा कार्य स्वच्छता कार्य, बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ तथा बाल विवाह रोकथाम संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया। ग्रुप स्तर पर आयोजित गतिविधियों में मुरली मनोहर शर्मा, बलराम गुर्जर, जयंती प्रकाश नुवाल, चंद्रप्रकाश कुर्मी, उत्तम कुमार पंचोली ने स्काउट गाइड दिवस की गतिविधियों की जानकारी दी।
स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार शिविर 9 नवंबर से होगा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड टोंक द्वारा राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड शिविर 9 नवंबर से रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय निवाई में आयोजित किया जाएगा इसमें शिविर कला, कैंप फायर, पायनियरिंग, प्राथमिक सहायता, स्काउट गाइड कला, आपदा प्रबंधन दस्तावेज दक्षता बैज इत्यादि गतिविधियों का समावेश होगा। इस दौरान जिलेभर के स्काउट गाइड अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।