जिला कलेक्टर ने अधिशाषी अधिकारियों की ली बैठक।
टोंक, 08 नवम्बर 2022
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले के नगरीय निकाय के आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों की कल मंगलवार को बैठक ली तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में प्रगति की जानकारी ली।
सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर सभी अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में आगामी 5 दिन में वार्डवार सर्वे कराकर जरूरतमंद लोगों के जॉब कार्ड बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों का भी सर्वे करने पर जोर दिया। इंदिरा रसोई योजना में नगर निकायों में स्थापित की जाने वाली शेष रसोई का काम शुरू कर साप्ताहिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभ देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त टोंक अनीता खींचड़, ईओ देवली, सुरेश कुमार मीणा, ईओ निवाई महिमा डांगी, ईओ उनियारा महेन्द्र चारण भी मौजूद रहे।