Breaking News

विवाहिता ने बंदूक से की जीवन लीला समाप्त, दूसरी पत्नी ने करवाया मामला दर्ज।

विवाहिता ने बंदूक से की जीवन लीला समाप्त, दूसरी पत्नी ने करवाया मामला दर्ज।

मालपुरा-

उपखंड के ग्राम पीमून में कल एक विवाहित महिला ने बंदूक से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि पिमुन ग्राम में मोना उर्फ ललिता पत्नी रामजीलाल मोगिया 25 वर्ष घर पर अकेली थी। पति कार्य से कहीं बाहर गया हुआ था। घर में रखी बंदूक से सीने पर गोली लगाकर आत्महत्या कर ली । आसपास के लोग बंदूक की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान, थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी मय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा संपूर्ण मामले की जानकारी ली। जिसमें आसपास के लोगों ने बताया कि पति घर पर नहीं था। वह घर पर अकेली थी। बंदूक की आवाज चलने पर सब लोग मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या माना है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया तथा इस मामले में कैलाशी पत्नी रामजीलाल ने मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने धारा 306 एवं आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पति रामजीलाल और पत्नी ललिता उर्फ मोना के बीच में झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से पत्नी ने घर पर रखी बंदूक से फायर कर सुसाईड कर लिया। वही इस मामले में रामजीलाल की दूसरी पत्नी कैलाशी है। जिसने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है कि रामजीलाल व ललीता उर्फ मैना के बीच पहले सुबह आपस में झगड़ा हुआ था। रामजीलाल ने उसके नाथा आने का ओलमा दिया था। जिसके कारण मैना परेशान थी। रामजीलाल ने कहा कि मे तेरे को पसन्द नही हूँ तो जाकर मर जा। फिर कुछ समय बाद जब मैं वापस आयी तो मैना उर्फ ललीता ने हमरी बिना लाईसेस की बन्दुक को चलाकर मर गयी। पति रामजीलाल के पास बिना लाईसेस की बन्दुक है ।मेडिकल बोर्ड से मृतका की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिजनो को सुपुर्द की गई।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …