Chief Editor
मालपुरा की बेटी ने किया नाम रोशन, सहायक प्रोफेसर जुलोजी में हासिल की प्रथम रैंक।
मालपुरा-
मालपुरा की बेटी प्रिया ने राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग के जूलॉजी सहायक प्रोफेसर परीक्षा 2020 के पद पर प्रथम रैंक हासिल कर मालपुरा का नाम रोशन किया। प्रिया वर्तमान में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम के पद का प्रशिक्षण कर्नाटक में प्राप्त कर रही है। चयन होने पर पिता लादूलाल खंगार सहित परिवार जनों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। प्रिया का चौथे विभाग में चयन हो रहा है इससे पूर्व पोस्ट ऑफिस और कनिष्ठ लिपिक के पद पर भी चयन हो चुका है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News