एक बार फिर ईओ सुरेन्द्र मीणा संभाल सकते है मालपुरा नगर पालिका की कमान।
मालपुरा –
कल मंगलवार को उच्च न्यायालय ने सुरेन्द्र मीणा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मालपुरा अतिरिक्त चार्ज जहाजपुर के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है। सूत्रों की माने तो अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र मीणा जल्द ही नगर पालिका मालपुरा की कमान फिर से संभाल सकते है। आपको बता दे कि पालिका ईओ सुरेन्द्र मीणा के मालपुरा पालिका में कार्यरत रहते समय पालिका की रैंक में सुधार होने के साथ साथ मालपुरा शहर के लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों को भी गति मिली थी। लेकिन ईओ मीणा को विभागीय कार्यवाही के चलते अधिशासी अधिकारी के पद से निलंबित कर दिया गया था। अब हाई कोर्ट के द्वारा निलंबन आदेश पर रोक लगा देने के बाद अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा के जल्द ही पालिका का कार्यभार संभालने की सम्भावना जताई जा रही है।
मालपुरा पालिका में अपनी कार्यशैली से अमिट छाप छोड़ने वाले पालिका ईओ सुरेन्द्र मीणा को गौवंश से प्रेम के कारण गौपुत्र के नाम से भी जाना जाता है। ईओ सुरेन्द्र मीणा ने अपने कार्यकाल के दौरान गौवंशो की सुरक्षा के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम करवाए गए थे। पालिका ईओ मीणा के निलंबित होने के बाद मालपुरा शहर के विकास को मिली गति वापस रुक गई थी। मालपुरा पालिका में मची उथल पुथल के कारण आमजन को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।