मालपुरा कार्यवाहक पालिका ईओ पर लगाए गम्भीर आरोप, की गई जांच की मांग।
टोंक – गौरक्षा हिन्दू दल दौसा व टोंक के अध्यक्ष सुनील मीणा व अजय मीणा ने मालपुरा पालिका के कार्यवाहक ईओ पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर कार्यवाहक ईओ के कार्यो की जांच व अनुसाशनात्मक कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया गया कि नगर पालिका मालपुरा में कार्यवाहक ईओ देशराज मीणा द्वारा जमकर अनियमितता की जा रही है। जो कार्य हुए ही नही है, उनका भुगतान तक कर दिया गया है। नगर पालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी फाइल तैयार की गयी और उनका भुगतान भी कर दिया गया।
पूर्व ईओ सुरेन्द्र मीणा द्वारा आदेश निकाला गया था की उनके कई फाईलों पर फर्जी हस्ताक्षर है। उनके हस्ताक्षरो का सत्यापन किये बिना भुगतान नहीं किया जाये। लेकिन हस्ताक्षर सत्यापन किये बिना करोड़ो का भुगतान कर दिया गया। विगत 2 माह में पालिका की ओर से एक भी पटटा जारी नहीं किया गया है।
जबकि विभाग में एकल पावर से पटटे जारी करने का अधिकार दिया गया है। इंदिरा रसोई की दुर्गति हो रही है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। लाभार्थियों के द्वारा रोजगार मांगने पर भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उदघाटन में पालिका पार्षदों को बुलाया तक नहीं गया और न हीं उनका नाम शिलालेख पट्टिका पर लिखा गया।
गौवंश में फैली लम्पी वायरस से बचाव के लिए कुछ नहीं किया गया। गायों की सुरक्षा के लिए जो टीम रात में लगायी गयी थी उसको भी हटा दिया गया। साथ ही शहर में अतिक्रमण बढता जा रहा है। अवैध निर्माण करवा कर कमिशन वसूला जा रहा है।देशराज मीणा द्वारा जहाजपुर नगर पालिका में भी फर्जी भुगतान किया गया था जिसकी जाँच एसीबी में चल रही है।
गौरक्षा हिन्दू दल के दौसा व टोंक अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर नगर पालिका में अगस्त से लेकर 25 सितम्बर तक हुए सभी भुगतान, जारी पटटे, रोके अवैध निर्माण, पटटो की फाईलो पर की रिपोर्ट एंव अन्य अनियमितताओं की जाँच कर कार्यवाहक ईओ देशराज मीणा पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने की मांग की।