पुराने अस्पताल में जनता क्लीनिक शुरू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
मालपुरा –
मालपुरा कस्बे के वार्ड न. 18 में स्थित पुराना अस्पताल भवन में जनता क्लीनिक शुरू करने की मांग को लेकर पार्षद नूर मोहम्मद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर टोंक के नाम तहसीलदार मालपुरा को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया गया कि नया अस्पताल भवन शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर होने के कारण शहरवासियों को अपने छोटे मोटे उपचार हेतु या आपात स्थिति में भी जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस कारण गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य आमजन को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। साथ ही नया अपताल भवन शहर से बाहर होने के कारण लोग शहर में स्थित निजी अस्पतालों में जाकर अपना उपचार करवाते हैं। जिससे उन्हें निशुल्क उपचार की सुविधा भी नहीं मिल पाती है। यदि पुराने अस्पताल भवन में जनता क्लिनिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोल दिया जाये व यहाँ पर 2 चिकित्सकों समेत महिला नर्स व अन्य चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति कर दी जाए तो शहर के आमजन को इसका पूर्ण लाभ मिलेगा व समय पर सुविधा मिलने से उपचार में आसानी होगी।