Breaking News

राजकार्य में बाधा डालने पर छः अभियुक्तों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।

राजकार्य में बाधा डालने पर छः अभियुक्तों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।

मालपुरा – राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने,अभद्रता व सीएमएचओ को कमरे में बंद करने के मामले को लेकर न्यायालय द्वारा 6 अभियुक्तों को जेल भेजने के आदेश देने पर आज सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. अशोक यादव तत्कालीन सीएमएचओ टोंक के साथ 19 मार्च 2021 को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा के निरीक्षण के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अभ्रदता की गई व कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमएचओ डॉ.अशोक यादव को कमरे में बंद कर दिया गया।

जिस पर उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट प्रकरण संख्या 91/2021 धारा 143, 342, 353, 504 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान पूर्ण किया गया। आज मालपुरा कोर्ट में उक्त प्रकरण में चालान पेश किया गया।

जिस पर न्यायालय ने मालपुरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गालव,वर्तमान पालिकाध्यक्षा के पति मनीष सोनी, पूर्व बीजेपी शहर मंडल अध्यक्ष व पार्षद पति दिनेश विजय, पार्षद श्योजीराम शर्मा, पार्षद सौरभ कनौजिया, पार्षद युधिष्ठिर सिंधी को न्यायिक अभिरक्षा मालपुरा में भेजने के आदेश दिए जाने पर न्यायिक उप कारागृह मालपुरा भेजा गया।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …