Breaking News

ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ समापन।

ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ समापन।

मालपुरा –
मालपुरा उपखण्ड के ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में कल गुरुवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन समारोह में पीईईओ कांता प्रसाद बारेठ ने प्रतियोगिता में विजेता टीमो को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देते हुए सभी विजेता टीमो के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

एवं खेल में हार-जीत का महत्व बताया। सभी खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। बारेठ ने पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 के सफल आयोजन के लिए सभी
खिलाड़ियों,अध्यापको,ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण ओलम्पिक खेल व्यवस्था में लगे अध्यापको को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सीतारामपुरा परिक्षेत्र के अधीनस्थ विद्यालयो से शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा,भानु प्रताप सिंह, राम अवतार भाखर,राम किशन जाट,योगेश्वर मीणा रामेश्वर प्रसाद बैरवा, स्थानीय शिक्षक तथा स्थानीय ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।शारीरिक शिक्षक राकेश माधीवाल ने बताया कि मालपुरा ब्लॉक स्तर होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में ग्राम पंचायत सीतारामपुरा से कब्बडी,खो-खो,टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आदि खेलो में खिलाड़ी भाग लेंगे।

शिक्षक हेमन्त कुमार शर्मा को आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्लॉक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित होने पर सम्मानित किया गया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …