Breaking News

राजपुरा विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल हुए सम्पन्न।

 

राजपुरा विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल हुए सम्पन्न।

मालपुरा –
मालपुरा उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में आयोजित प्रथम राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता दिनांक 29 अगस्त से शुरू हुई, जिसका समापन कल बुधवार को हो गया। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत कबड्डी,वॉलीबॉल,शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, हॉकी (पुरुष वर्ग) खो- खो, कबड्डी (महिला वर्ग) की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
शाला प्रधानाचार्य जगदीश बंसल ने बताया इस प्रतियोगिता में 262 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया की समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमेश चंद शर्मा अध्यक्ष ग्रेनाइट एंड मार्बल एसोसिएशन राजपुरा रहे। अध्यक्षता शाला प्रधानाचार्य जगदीश बंसल ने की। विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं मेरिट प्रमाण पत्र देखकर पुरस्कृत किया गया। विजेता टीमें अब ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता के दौरान श्योजीराम बैरवा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालपुरा ने प्रतियोगिता का निरीक्षण किया और समस्त जानकारी प्रदान की। इस दौरान भामाशाहो का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर समस्त शाला परिवार के सदस्य और प्रतिनियुक्ति पर आई हुई शारीरिक शिक्षिका नाथी देवी जाट, संतोष देवी, रघुवीर सिंह और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Check Also

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, आमजन बहाव क्षेत्र में आवागमन नहीं करें

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, …