
Chief Editor
एक अधिकारी ने किया निलंबित तो दूसरे ने करवाया कार्यभार ग्रहण।
मालपुरा –
मालपुरा नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ सहायक को एक अधिशासी अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया तो दूसरे नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा निलंबित वरिष्ठ सहायक को कार्यभार ग्रहण करवाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका मालपुरा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक अम्बालाल गुर्जर के विरुद्ध विभागीय जांच में अनुशासनात्मक कार्यवाही के चलते राजस्थान सिविल सेवाऐं (व.नि.अ.) नियम 1958 के नियम 13 व नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 335 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मालपुरा पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा 5 जुलाई 2022 को कार्यालय आदेश निकालकर अम्बालाल गुर्जर वरिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया था। निलम्बन काल में अम्बालाल गुर्जर वरिष्ठ सहायक का मुख्यालय नगरपालिका मालपुरा में रखा गया था। साथ ही नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होना भी बताया गया था।
लेकिन टोडारायसिंह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा निलंबित वरिष्ठ सहायक को टोडारायसिंह नगर पालिका में कार्यभार ग्रहण करवा दिया गया।
उक्त मामले को लेकर कल 9 जुलाई को मालपुरा पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा ने पत्र लिखकर टोडारायसिंह पालिका अधिशासी अधिकारी को अवगत करवाया कि विभिन्न अनियमितता करने पर वरिष्ठ सहायक अम्बालाल गुर्जर को निलम्बित कर दिया गया था। जिसकी सूचना टोडारायसिंह नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दूरभाष व वाटसअप पर प्रतिलिपि भेज कर दे दी गई थी।लेकिन उसके उपरान्त भी तथ्य छिपाकर अम्बालाल गुर्जर को कार्यभार ग्रहण करवाया गया।
वरिष्ठ सहायक अम्बालाल गुर्जर द्वारा नगरपालिका मालपुरा से पटटे की विभिन्न पत्रावलियां खुर्द बुर्द कर दी गई और न ही किसी को चार्ज संम्भलाया। साथ ही रिकोर्ड भी उपलब्ध नही करवाया गया। आगामी 15 जुलाई से प्रशासन शहरो के संग अभियान का द्वितीय चरण शुरू होना हैं। परन्तु वरिष्ठ सहायक अम्बालाल गुर्जर द्वारा नगरपालिका मालपुरा की भूमि शाखा का रिकोर्ड गायब कर दिया गया।
जिससे अभियान के दौरान पटटा वितरण में परेशानी का सामना करना पडेगा। मालपुरा पालिका ईओ सुरेन्द्र मीणा ने नगर पालिका टोडारायसिंह के ईओ को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि 3 दिवस में वरिष्ठ सहायक अम्बालाल गुर्जर को नगरपालिका मालपुरा के लिए कार्यमुक्त कर भिजवा दिया जाये। बाद मियाद सम्पूर्ण प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया जायेगा। जिसके उपरान्त उच्चाधिकारियों द्वारा की जाने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही के लिए आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।