Chief Editor
गंदा पानी बना मुसीबत,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
मालपुरा – 
मालपुरा उपखण्ड के ग्राम लावा के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर गौरव पथ पर निकासी के अभाव में भरने वाले गंदे व बरसाती पानी की उचित निकासी की मांग को लेकर टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण भंवर लाल जांगिड़, शिवनारायण जांगिड़,श्योजीराम जांगिड़, कैलाशी देवी, कविता जांगिड़, निर्मला देवी जांगिड़ ने ज्ञापन में बताया कि
लावा ग्राम में गौरव पथ पर गंदे पानी की उचित निकासी नहीं होने से बीच रास्ते पर ही घरों का गंदा पानी व बारिश का पानी जमा रहता है। जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर गत दिनों लावा ग्राम में हुई रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी को भी अवगत करवा दिया गया था। लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News